झांसी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस पूरे देश में अलग अलग तरीके से मनाया गया। कही रक्त दान शिविर तो कही स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों ने जन्मदिवस मनाया। इसी क्रम में उन्नाव गेट अंदर इतवारी गंज नगरीय स्वस्थ केंद्र पर भाजपा के युवा नेता राहुल कोष्टा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता पूर्व महानगर अध्यक्ष सुबोध गुबरेले, महानगर जिला उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल लाला, भाजपा वार्ड 60 के लोकप्रिय सभासद प्रदीप नगरिया, अन्नू गुप्ता, दिलीप पूरी, वार्ड अध्यक्ष संदीप गुप्ता, मंडल संयोजक आई टी पारस जैन, दीनदयाल, बूथ अध्यक्ष हर्ष जैन, सुरेंद्र साहू , विशाल, पवन, कृष्ण कुमार नगरिया, कृष्ण दीक्षित, नरेंद्र तिवारी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर में लोगों का चिकित्सको ने स्वास्थ्य जांचा और दवाएं भेंट की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






