गुरसरांय। गुरसरांय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सयोंजक पंडित हरिशचंद्र नायक के बनने पर उनके गुरसरांय आगमन पर कस्बे युवाओं व नगर के प्रमुख लोगों ने उन्हें फुलमालायें पहनाकर स्वागत किया। और मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आयुष त्रिपाठी ने कहा यह गुरसरांय गरौठा क्षेत्र के लिए खुशी का अवसर है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे महत्वपूर्ण संगठन ने हमारे क्षेत्रों के जुझारु और कर्मठ युवा हरिशचंद्र नायक को जिला सयोंजक का दायित्व मिला है इससे युवाओ में आपार खुशी हुई छात्रों से लेकर युवायों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में तथा रोजगार के केरियर में नई गति मिलेगी। अध्यक्षता कर रहे कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा अनुशासन निस्वार्थ सेवा भाव और सभी का सम्मान सभी का विकास के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का देश में अपना गौरवशाली स्थान रहा है मेरी उम्मीद है जिला सयोंजक जैसे दायित्व पर हरिशचंद्र नायक के पहुँचने पर अब नये आयाम स्थापित होंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






