Home Uncategorized हरीश बजरंगी गैंग का फरार साथी चढ़ा पुलिस के हत्थे

हरीश बजरंगी गैंग का फरार साथी चढ़ा पुलिस के हत्थे

32
0

झांसी। पांच माह पूर्व बिजौली इलाके में हुई लूटपाट की घटना को अंजाम देने के आरोप में फरार चल रहे हरीश बजरंगी गैंग के सदस्य एक ओर आरोपी को बिजौली चौकी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा दो कारतूस बरामद कर लिए है। जानकारी के मुताबिक तीस जनवरी 20025 को बिजौली ग्रोथ सेंटर में एक व्यापारी के घर में घुसे आधा दर्जन बदमाशों ने असलाह की दम पर लाखों की लूट डकैती कांड की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना का अनावरण करते हुए स्वाट टीम ओर प्रेमनगर पुलिस ने हरीश बजरंगी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस प्रकरण में दो अन्य लुटेरे फरार चल रहे थे। देर रात बिजौली चौकी पुलिस ने नरेश पुत्र उत्तम को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में अभी एक ओर लुटेरा फरार चल रहा जिसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे है। आपको बता दे कि इस आरोपी के गिरफ्तार होने पर आज सुबह किसी खुराफाती ने शोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैला दी थी। जिससे आरोपी के परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। वहीं प्रेमनगर थाना प्रभारी ने बताया कि शोशल मीडिया पर क्या चला उन्हें जानकारी नहीं है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here