झांसी। भगवद् वाणी का प्रचार करने व्रंदावन से शुरू हुई इस्कान की हरिनाम संकीर्तन पदयात्रा ने सोमवार को महानगर में भ्रमण किया। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। यह संकीर्तन पदयात्रा कार्तिक मास में झाँसी के ग्रामीण इलाकों में भी हरिनाम संकीर्तन कर भगवद गीता का प्रचार प्रसार करेगी।श्रील प्रभुपाद जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर श्रील लोकनाथ स्वामी महाराज ने विश्व के 108 संकीर्तन पदयात्रा का आयोजन किया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश संकीर्तन पदयात्रा का सोमवार को नगर में आगमन हुआ । आतिया तालाब स्थित राधाबाई के स्मारक पर भव्य स्वागत किया। यहां श्रील प्रभुपाद ने 70 वर्ष पूर्व 1952 में भक्ति संघ की स्थापना की थी। पदयात्रा में सुन्दर काठियावाड़ी रथ पर भगवान चैतन्य महाप्रभु, नित्यानंद प्रभु के दिव्य विग्रह व श्रील प्रभुपाद जी की मूर्ति विराजमान थी। म्रदंग के मधुर स्वर के मध्य हरे रामा हरे कृष्णा महामंत्र के बीच पदयात्रा महनगर में भ्रमण कर इस्कान मंदिर में पहुँची। संकीर्तन पदयात्रा के प्रभारी ऋतुदास ब्रह्मचारी ने बताया कि संपूर्ण कार्तिक मास में संकीर्तन पदयात्रा झांसी में रहकर हरिनाम का प्रचार करेगी। इस अवसर पर नगर विधायक रवि शर्मा, मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास प्रभु, पीयूष रावत, रमेश राय, अजय अग्रवाल,करुणा सिंधु दास,चंद्रभान दास, हनुमान दास,अंकित सोनी, आर के टेलर्स आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






