Home उत्तर प्रदेश हरिकृष्ण अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वैध बने प्रबंधक, सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज...

हरिकृष्ण अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वैध बने प्रबंधक, सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की नई कार्यकारिणी गठित

23
0

झांसी। श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज सीपरी बाजार की समिति का आज निर्वाचन हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से हरिकृष्ण खद्दर को अध्यक्ष ओर नरेंद्र कुमार वैध को प्रबंधक चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी ओर अन्य पदाधिकारी भी चुने गए।मंगलवार को सीपरी बाजार स्थित श्री सनातन धर्मकन्या इंटर कॉलेज झांसी की प्रबंध समिति के चुनाव सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुआ। जिसमे 21 मतदाता उपस्थित हुए। जिनमें 12 लोगों ने कार्यकारिणी ओर पदाधिकारी पद के लिए नामांकन किया। चुनाव अधिकारी पूर्व अपर जिला जज दिलीप सिंह, सकरार के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रजनेश कुमार सहित कॉलेज का स्टाफ की देखरेख में निष्पक्ष सम्पन्न हुआ। इस दौरान चुनाव अधिकारी पूर्व अपर जिला जज दिलीप सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक एक पद पर एक एक ही नामांकन आया था। सभी की सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर हरिकृष्ण खड्डर, उपाध्यक्ष पवन कुमार पांडे, प्रबंधक नरेंद्र कुमार वैध, उप प्रबंधक गोपाल कृष्ण भार्गव, कोषाध्यक्ष पुरन लाल मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य में प्रमोद कुमार नायक, आनंद गौड, राकेश टंडन, घनश्याम तिवारी, संजय कुमार अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, आशीष शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारियों ने नव निर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। वही चुनाव अधिकारी ने बताया कि यह समिति का चुनाव हर पांच वर्ष में एक बार होता है। पिछला चुनाव वर्ष 2018 में हुआ था। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here