झांसी। गरौठा से लापता तीन तीन युवतियों का सुराग लगाने और भेल शिक्षा निकेतन के शिक्षकों का उत्पीड़न रोकने तथा उन्हें वेतन दिलाए जाने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी और एसएसपी से वार्ता कर ज्ञापन सौंपा।मंगलवार को भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में गरौथा क्षेत्र के तीन परिवार एसएसपी से मिले। पूर्व मंत्री ने एसएसपी से वार्ता कर लापता युवतियों का जल्द से जल्द सुराग लगाए जाने ओर उन्हे सकुशल बरामद करने की मांग की। इसके बाद पूर्व मंत्री जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर ज्ञापन सौंपते हुए बताया की बी एच ई एल शिक्षा के लिए स्थापित किए गए भेल शिक्षा निकेतन स्कूल के शिक्षकों स्कूल में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हे चार माह से वेतन नहीं दिया गया और स्कूल बंद करने तथा सभी को नौकरी से हटाने का कार्य किया जा रहा है जो पूर्णत गलत है। पूर्व मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा की यह बर्दास्त नही किया जाएगा। शिक्षको को उनका सम्मान दिया जाए और वेतन जारी की जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






