Home Uncategorized बस स्टेंड व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, नगर आयुक्त से...

बस स्टेंड व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, नगर आयुक्त से मिले पूर्व मंत्री ओर पूर्व सांसद दिया ज्ञापन

22
0

झांसीझांसी। जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन ओर दुकानदारों के उत्पीड़न को रोकने तथा जबरन किरायेदार बनाए जाने से रोकने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ओर पूर्व सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव नगर आयुक्त से मिलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। बुधवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ओर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में बस स्टेंड के बाद व्यापारी ओर दुकानदार नगर आयुक्त से मिले। इस दौरान पूर्व मंत्री ओर पूर्व सांसद ने बताया कि बस स्टेंड के व्यापारियों को नगर निगम द्वारा लाइसेंस फीस लेकर बस मालिकों ओर दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई थी। जिसका दस हजार रुपए साल का किराए था। लेकिन नगर निगम द्वारा अब किराया दस हजार की जगह चालीस हजार रुपया वसूल कर जबरन दुकान मालिकों को किराएदार बनाया जा रहा है। साथ ही नगर निगम द्वारा यात्री शेड हटा कर स्मार्ट सिटी के नाम पर छाता टांग कर करोड़ों रुपए का घोटाला कर दिया ओर बस यात्रियों को सुविधाओं को छीन लिया। वही उन्होंने बताया कि यात्रियों ओर बस मालिकों वहां के दुकानदारों को सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। पानी पीने की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में चेतावनी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा जबरन बुलडोजर ले जाकर वहां अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़फोड़ ओर असुविधाओं को दूर कर सुविधाएं उपलब्ध कराए साथ ही किराया बढ़ोत्तरी नहीं की जाए। उन्होंने कहा बस व्यापारी ओर दुकानदारों का उत्पीड़न नहीं रुका तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here