
झांसी। रक्तदान जीवन दान इसी सोच के साथ दिन हो या रात बस जानकारी मिल जाए कि किसी को बल्ड की आवश्यकता है, बल्ड नही मिलने पर जान भी जा सकती है, ऐसे जरूरत मंद की जान बचाने को सदैव तत्पर रहने वाले ट्रांसपोर्टर हैप्पी चावला को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर लखनऊ में सम्मानित किया गया।एक अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।


जिसमे रक्तदान महादानियों को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवम कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस सम्मान समारोह में झांसी से हैप्पी चावला और अंकित साहू और उज्ज्वल गुप्ता को भी मंच से सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






