
झांसी। एक सिरफिरे युवक ने पिता से रेलवे में नौकरी न देने पर पिता को आत्महत्या के लिए उकसाया, जब पिता ने पुलिस की शरण ली तो उसने शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मोहल्ले वासियों और पुलिस अफसर पर अपनी पत्नी के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाकर फांसी लगा ली। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस तत्काल उसके घर पहुंची उसे बचाने के लिए पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी लेकिन तब तक सिरफिरे ने फांसी के फंदे पर लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली।

जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी नरेंद्र कुमार के 23 वर्षीय पुत्र जितेंद्र वर्मा ने आज दोपहर एक बजे वीडियो वायरल कर आरोप लगाया की पड़ोसी युवक और उसके साथियों ने उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया। आरोपियों के एक बड़े पुलिस अफसर से संबंध होने उसकी रिपोर्ट नही लिखी तो उसकी पत्नी ने 2 जुलाई 2022 को गंदी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथ ही युवक ने अपने पिता को फोन पर कहा की तुम मर जाओ तो मुझे तुम्हारी जगह रेलवे में नोकरी मिल जायेगी। अगर नही मर रहे तो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगा। पुत्र की धमकी से घ्बराकर पिता थाना पहुंचा और पुलिस को सारी बात बताई। इधर सोशल मीडिया एफबी पर वीडियो वायरल होते ही मोहल्ले वासियों का हुजूम लग गया।

पिता की शिकायत पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची ओर अंदर से दरवाजा बंद होने पर पुलिस ने युवक को बचाने के लिए दीवाल फांद कर अंदर पहुंची घर का दरवाजा तोड़ कर देखा तो जितेंद्र ने दम तोड दिया था। फिलहाल शोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मृतक के आरोपों को क्षेत्रवासी फर्जी और मनगढ़ंत बता रहे। क्षेत्रवासियो का कहना है की जितेंद्र की पत्नी की मौत के बाद उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका था और वह अपने पिता को मर जाने के लिए लगातार मजबूर कर रहा था ताकि उसे रेलवे में नोकरी मिल जाए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






