झांसी। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखते हुए एसएसपी ने देर रात आधा दर्जन थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। मंगलवार की रात एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने निरीक्षक सुरेश कुमार को तहरौली से हटाकर डीसीआरबी भेजा, डीसीआरबी में तैनात निरीक्षक मुकेश कुमार को टहरौली प्रभारी, श्रीमती किरन रावत को महिला थानाध्यक्ष पद से हटाकर एसएस आई थाना सीपरी बाजार, उपनिरीक्षक रजनी वाला को थाना सदर बाजार से महिला थाना प्रभारी, श्रीमती निलेश कुमारी को एरच से हटाकर एसएस आई थाना प्रेमनगर, उपनिरीक्षक उदय प्रताप को पुलिस लाइन से एरच थाना प्रभारी बनाया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


