झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र के पहाड़ी बुजुर्ग इलाका में पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस ओर आपे में भिड़ंत हो गई। जिसमें आपे सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां तीन की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक झांसी से मोठ की ओर जा रही रोडवेज बस जैसे ही चिरगांव के पहाड़ी बुजुर्ग के पास पेट्रोल पंप के समीप पहुंची। तभी सामने से चिरगांव से झांसी की ओर जा रही आपे से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे आपे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आपे में सवार सभी लोग घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर दौड़े साथ ही सूचना पाकर चिरगांव पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों एंबुलेंस के माध्यम से पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। घायलों के नाम इस प्रकार बताए गए, सविता, बंदना, फूलसिंह, अजय, गोकुल प्रसाद और उत्तम बताए गए है। पुलिस के मुताबिक सभी लोग खतरे से बाहर है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






