Home उत्तर प्रदेश गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दोनो पक्ष से...

गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दोनो पक्ष से आधा दर्जन घायल

18
0

झांसी। मेडिकल कॉलेज के पास गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्ष का मेडिकल परीक्षण कराकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक खिल्ली गांव के ग्राम प्रधान अपनी चार पहिया गाड़ी से मेडिकल कॉलेज आए हुए थे। मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने बने एक मेडिकल स्टोर की सकरी गली में उन्होंने गाड़ी घुसेड़ दी। गाड़ी घुसने से वहां आमने सामने से आ रही गाड़ियों से सड़क जाम हो गई। जिसके चलते गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर ग्राम प्रधान ओर मेडिकल स्टोर संचालक आमने सामने आ गए। काफी देर तक दोनों पक्ष में जमकर गाली गलौज हुई जिससे वहां भीड़ लग गई। इसके बाद दोनों पक्ष ने अपने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। दोनो पक्ष के लोग वहां आने से दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। मारपीट होते देख वहां हंगामा खड़ा हो गया। दोनो पक्ष ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडा ओर पत्थर चलाए। जिससे दोनों पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्ष के घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज कर दोनों पक्ष से शिकायती पत्र लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। इधर चौकी विश्विद्यालय प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष को मारपीट में चोट लगी है, दोनो के शिकायती पत्र लेकर मेडिकल परीक्षण कराकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here