Home उत्तर प्रदेश अलग अलग स्थानों से जुआ खेलते और तमंचा सहित आधा दर्जन गिरफ्तार

अलग अलग स्थानों से जुआ खेलते और तमंचा सहित आधा दर्जन गिरफ्तार

21
0

झांसी। एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरसराय पुलिस ने चार जुआरियों को दबोच लिया। वही सीपरी थाना और उल्दन थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों से दो युवकों को तमंचा कारतूस सहित दबोच लिया। पुलिस ने तीनो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक गुरसराय थाना पुलिस ने पहाड़ी के नीचे मंदिर के पास जुआ खेल रहे गजेंद्र सिंह, गया प्रसाद, सतीश, अशोक राजपूत को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीस हजार की नकदी और एक ताश की गद्दी बरामद कर ली। वही सीपरी बाजार पुलिस ने देर रात गस्त के दौरान आईटीआई निवासी नवल रायकवार को एक तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित दबोच लिया। वही उल्दन थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी ग्राम बिजना निवासी रिंकू परिहार उर्फ अभय भान को एक तमंचा दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here