झांसी। शिकायत कर्ता महिला के मामले की जांच करने के दौरान महिला के पति से फोन पर महिला को लेकर अश्लील टिप्पणी करने वाले एस आई को एसएसपी ने मामला संज्ञान में आने के बाद लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए है। एस आई के लाइन हाजिर होने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।जानकारी के मुताबिक एसएसपी राजेश एस ने शोशल मीडिया पर सकरार थाना में तैनात एस आई दिग्विजय द्वारा एक महिला के शिकायती पत्र की जांच के दोरान उसके पति को फोन करके महिला के विषय में अश्लील टिप्पणी करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर एस आई दिग्विजय को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने पूरे प्रकरण में विभागीय जांच के आदेश भी दिए है।मालूम हो कि गत रोज शोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमे एक दरोगा द्वारा महिला के पति से महिला को लेकर अश्लील वार्तालाप की गई थी। यह ऑडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग द्वारा संज्ञान लेकर कार्यवाही की गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






