झांसी। पर्यावरण और दुर्घटनाओं को बचाने के लिए जनसंदेश यात्रा लेकर झांसी से पशुपतिनाथ मंदिर के लिए ज्ञान सिंह गुर्जर रवाना हुए।बुधवार को पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन ने इलाईट चौराहा पर हरि झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया।प्रेमनगर निवासी ज्ञानसिंह गुर्जर देश में दुर्घटनाओं पर रोकथाम, पर्यावरण बचाने को लेकर एक संदेश यात्रा साइकिल से निकाली। यह संदेश यात्रा झांसी से अयोध्या होते हुए पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल तक जाएगी। ज्ञानसिंह गुर्जर ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि देश में पर्यावरण बचाना है। वृक्ष लगाए धरा बचाए, हेलमेट लगाए जान बचाए, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ, जल ही जीवन है, देह दाह आदि मुद्दों को लेकर साइकिल यात्रा निकाल रहे। इस दौरान अमीर चंद, गोलू ठाकुर, आसरा एनजीओ पूजा बंटी शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






