झांसी। गुरु पूर्णिमा आज यानी 13 जुलाई, दिन बुधवार को मनाई जा रही है. यह सभी गुरुओं और शिक्षकों को समर्पित दिन है, जो किसी भी व्यक्ति को ज्ञान की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गुरु की महिमा न्यारी है जो ज्ञान की ओर ले जाती है। इसी क्रम में जनपद झांसी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी ने अपने अपने तरीके से गुरुओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। श्री हनुमत दुर्गा शक्ति पीठ आश्रम पर आचार्य मनोज चतुर्वेदी राष्ट्रीय भागवत आचार्य के आश्रम पर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जिसमें दूर-दूर से आए भक्तों ने गुरु पूजन किया आरती उतार कर आशीर्वाद लिया महेश रिंकी परिहार राजकुमार राय ने चरण पादुका पूजन किया बड़ोदरा ग्वालियर छत्तीसगढ़ दिल्ली भोपाल हिमाचल गुना भांडेर राजस्थान क्षेत्रवाद झांसी के सभी भक्तों ने पूजन अर्चन किया धर्मगुरु मनोज चतुर्वेदी महाराज ने गुरु भक्ति को भगवान की कृपा को सर्वोपरि बताया है गुरु कृपा से भगवान भगवान की कृपा से गुरु मिलते हैं

हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए। वही ग्वालियर रोड सिद्धेश्वर मंदिर पर पंडित हरिओम पाठक जी, सखी के हनुमान मंदिर पर मोहन दास जी महाराज, गौड़ बाबा मंदिर पंडित विनोद चतुर्वेदी, रानी महल गोपी नाथ मंदिर विष्णु दत्त स्वामी, लक्ष्मी गेट बाहर स्थित प्राचीन काली मंदिर अजय त्रिवेदी, अरुण त्रिवेदी, दुर्गा पुर वाले गुरु जी रामेश्वर दास शास्त्री, शिवाजी नगर में वैदेही बल्लभ महाराज, कारगिल पार्क स्थित पंडित लल्लन महाराज, मुरली मनोहर मंदिर विष्णु गोलवलकर, लहर की देवी मंदिर के पुजारी, लहर की देवी मंदिर रोड स्थित शिओहम आश्रम, पचकुइय मंदिर पुजारी पंडित हरी शंकर महाराज आदि गुरुओं का पूजन पाठ कर शिष्यों ने आशीर्वाद लिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






