Home Uncategorized कुंजबिहारी मंदिर में पूजे गये गुरु चरन,फूल बंगला महोत्सव का समापन 

कुंजबिहारी मंदिर में पूजे गये गुरु चरन,फूल बंगला महोत्सव का समापन 

24
0

 

 

झांसी। सिविल लाईन ग्वालियर रोड स्थिति कुंज बिहारी मंदिर में गुरुवार पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूजन हेतु हजारों श्रद्धालुओं की भीड उमडी। सभी ने कतार बद्ध होकर अपनी बारी आने का इंतज़ार किया और बारी आते ही श्रद्धा से गोलोकवासी ब्रह्मलीन महंत बिहारीदास महाराज का चित्र पूजन कर बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज का तिलक, माल्यार्पण एवं पूजन कर आरती उतारी, अंगवस्त्र भेंट कर चरणोदक पान किया और आशीर्वाद लिया।

सुबह की पौ फटते ही महानगर में हो रही भारी बारिश के बीच कुंजबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड लगनी शुरु हो गई।भगवान कुंजबिहारी सरकार एवं उनकी प्राण प्रियतमा राजराजेश्वरी राधा सर्वेश्वरी की प्रात:कालीन नित्य आरती उपरांत गुरु पूजन का सिलसिला गुरु हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा। झमाझम बारिश के बीच भी लोग गुरु पूजन को आते रहे और पानी बंद होते ही मंदिर में उमडे श्रद्धालुओं की लम्बी लम्बी कतारें लग गयी और अपनी बारी आते ही भक्तों ने श्रद्धा से गुरु पूजन किया। अक्षय तृतीया से चल रहे फूल बंगला महोत्सव के क्रम में मंदिर में गुरुवार को मंदिर में भव्य सजावट के साथ मनमोहक फूलबंगला सजाकर भगवान को अर्पित किया गया। इसी के साथ अक्षय तृतीया से चल रहे फूल बंगला श्रृंगार सेवा महोत्सव का समापन हो गया। भगवान के गर्भगृह के सामने बने चौक में जल भर कर आकर्षक फब्बारा लगाया गया।मंदिर में बिखरी विद्युत की भव्य छठा ने सुंदरता में मानों चार चांद लगा दिये हों। इस मौके पर मंदिर के पुजारी बालकदास महाराज,गिरवारी जू मंदिर में के पुजारी मदनमोहन दास (मनु महाराज)एवं व्यवस्थापक पवनदास ने सभी व्यवस्थायें संभाली।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here