झांसी। उत्तर प्रदेश की सरकार नोएडा में बनी अवैध इमारत को दो मिनट में ध्वस्त कर दिया था। लेकिन ढाई माह से झांसी नगर निगम प्रशासन गैंगस्टर गुलशन यादव की अवैध तीन मंजिला बिल्डिंग नही ध्वस्त कर पाई थी। इसकी शिकायत होने के बाद आज नगर निगम ने पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन से अधर में लटकी उसकी तीन मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त कर दी।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र लहर गिर्द में रहने वाले गैंगस्टर गुलशन यादव पर आरोप था की उसने सरकारी जमीन पर अपनी तीन मंजिला आलीशान बिल्डिंग खड़ी कर ली है। इसकी जांच करने पहुंचे सरकारी कर्मचारियों के साथ गुलशन यादव ने अभद्रता की थी। जिसमे पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज है। इसके बाद नगर निगम, जेडीए की टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से गुलशन यादव के अवैध कब्जों को हटाकर करोड़ो रुपए कीमत की सरकार की जमीन मुक्त करा ली थी। वही टीम ने उसकी तीन मंजिला इमारत को अधूरा तोड़ कर छोड़ कर दिया था। इसके बाद टीम ने उस और मुड़ कर नहीं देखा था। इस पर नगर निगम पर पक्ष पात का आरोप लगाते हुए गत दिनों शिकायती पत्र देकर बिल्डिन को पूरी तरह ध्वस्त करने ओर हाईवे पर लगी नगर निगम की सरकार की करोड़ो की जमीन पर गुलशन यादव के अवैध कब्जे को हटवाने की मांग की गई थी। इस शिकायती पत्र पर आज नगर निगम की टीम ने सीपरी पुलिस के साथ मिलकर अधर में लटकी गुलशन यादव की बिल्डिंग ध्वस्त कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






