Home उत्तर प्रदेश मणिपुर की घटना पर गुलाबी गैंग का प्रदर्शन

मणिपुर की घटना पर गुलाबी गैंग का प्रदर्शन

22
0

झांसी। मणिपुर में हुई शर्मशार कर देने वाली घटना पर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार विरोध प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा को विपक्षी दल घेरने का प्रयास कर सरकार को बर्खास्त करने ओर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। वही गुलाबी गैंग की महिला सदस्यों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।सोमवार को गुलाबी गैंग की जिला कमांडर हाजरा बेगम के नेतृत्व में दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं के साथ इलाईट चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर मणिपुर की घटना को लेकर काफी रोष प्रकट किया। साथ ही मणिपुर में महिलाओं के साथ रेप और निर्वस्त्र कर घुमाने वाली घटना पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही और सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही दोषियों को फांसी की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने इलाइत चौराहे पर ही कैंडल जलाकर मार्च निकाला। इस दौरान नगर कमांडर मीना मसीह, क्षेत्रीय कमांडर नीलू रैकवार, सीमा रजक, ज्योति वाल्मिक, प्रतिमा ओझा, बबिता, भगवती कुशवाह, लक्ष्मी गोशवामी, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here