Home उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिए...

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिए गए दिशा निर्देश

27
0

झांसी। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसकी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों एवं अभिभावकों की भी होगी, अतः यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में माननीय सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा दिए गए नवीनतम दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिए कि संयुक्त भ्रमण करते हुए दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए होर्डिंग एवं बैनर के माध्यम से जो कार्यवाही की है उसका सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ऐसे गांव जहां के जानवर सड़क पर आ जाते हैं और दुर्घटनाएं होती हैं,वहां सुरक्षित ड्राइविंग के लिए साइन बोर्ड लगाया जाए ताकि होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के दृष्टि से की जाने वाली प्रवर्तन कार्यवाही जैसे वाहनों में बैकलाइट, हैडलाईट एवं इण्डीकेटर, दो पाहिया वाहनों में हैलमेट का प्रयोग, चार पाहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग तथा व्यवसायिक वाहनो/ ट्रेक्टर ट्रालियों में रेफेटर के प्रयोग के सम्बन्ध में पुलिस परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि स्कूलों में अध्यापक भी दोपहिया वाहनों की सवारी के दौरान हेलमेट लगाना सुनिश्चित करें ताकि बच्चों को प्रेरित किया जा सके। एनफोर्समेंट की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने रोड सेफ्टी पॉलिसी में विगत माह में विभिन्न अपराध जैसे ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन का चालन, बिना सीट बैल्ट, रॉन्ग साइड, ओवरलोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग इत्यादि के विरुद्ध किए गए चलानो की समीक्षा करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न अपराधों में किए गए लाइसेंस निलंबित की भी कार्यवाही किए जाने की निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए की सीपरी बाजार ओवर ब्रिज एवं ग्वालियर रोड पर बने पुल का 3 सदस्यीय टीम गठित कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि पुल से बाईपास जाने में दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने लोगों को यातायात सुविधा सुगम हो उसके लिए नगर निगम, परिवहन, पुलिस संयुक्त भ्रमण करते हुए टैक्सी स्टैंड के संचालन हेतु भ्रमण करने का सुझाव दिया। विकास भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने नेशनल हाईवे एवं स्टेट हाईवे के साथ ही विलेज रोड पर होने वाली दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की भ्रमण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए दुर्घटनाओं को रोक जानने के उपाय को सुनिश्चित करें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों से दो फॉर्मेट पर स्कूली वाहन की सुरक्षा के दृष्टिगत सूचना मांगी गई, 299 विद्यालयों में से 222 विद्यालयों द्वारा सूचना प्राप्त कराई गई ,सूचना न देने वाले विद्यालयों को नोटिस निर्गत किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा एक सघन अभियान चलाते हुए 06 टीम बनाकर 36 विद्यालयों में स्कूल खुलने और बंद होने के समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्रों के अभिभावकों को विद्यालय के माध्यम से 108 नोटिस निर्गत करवाए गए, इस तरह का अभियान प्रत्येक सप्ताह चलाया जाएगा। प्रत्येक माह समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक, एआरटीओ एवं सीओ ट्रैफिक के साथ बैठक की जाएगी।सभी विद्यालयों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि 18 साल से कम उम्र का कोई भी छात्र मोटरसाइकिल, कार चला कर स्कूल नही आए। आदेशों की अवहेलना करने पर अभिभावकों पर होगी कार्यवाही। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राहुल शर्मा, एआरटीओ एस के अग्रवाल, अधिशासी अभियंता सीडी 3 सीपी सिंह, डीआईओएस राजेश कुमार,बीएसए सुश्री नीलम यादव, अध्यक्ष ट्रक एसोसिएशन गुरदीप सिंह चावला सहित एनएचएआई सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here