Home उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने को लेकर दिए दिशा निर्देश

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने को लेकर दिए दिशा निर्देश

21
0

झांसी। आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने को लेकर झांसी आए एडीजी कानपुर जोन ने झांसी, ललितपुर और जालौन के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए चुनाव को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने और मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूकता फैलाना के निर्देश दिए। मंगलवार को झांसी में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत एडीजी जोन कानपुर आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा गोष्ठी की गयी। चुनाव को प्रभावित करने वाली व बॉर्डर क्षेत्र की संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण/सतर्क नजर रखने तथा निरंतर भ्रमण कर, मतदाताओं को भयमुक्त मतदान करने के लिए जागरूक करने तथा सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने, बॉर्डरों की नाकाबंदी, सीमावर्ती क्षेत्र के अपराध एवं अपराधियों, शराब माफियाओं एवं अपराध कारित करके एक राज्य से दूसरे राज्य में चले जाने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम एवं निरोधात्मक कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान सीमावर्ती प्रमुख मार्गों, आवागमन के रास्तों, टोल प्लाजा, रेल मार्ग, प्रमुख नदियों की पेट्रोलिंग, जनपद झाँसी के सीमावर्ती गाँवों, थानों आदि से संबंधित विषयों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गयी।गोष्ठी में पुलिस उपमाहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी,पुलिस अधीक्षक जालौन,पुलिस अधीक्षक ललितपुर व अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here