
झांसी। सराफा बाजार में चर्चित ज्वेलर्स पर जीएसटी लखनऊ और झांसी की छापेमारी हुई। टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया। टीम ने दुकान का शटर बंद कर दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही इस छापेमारी को लेकर पूरे बाजार में तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई है। ग्यारह सदस्यीय टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। वही बंद दरवाजे में चल रही जांच पड़ताल में पहुंचे मिठाई/नाश्ते के डिब्बों को लेकर पूरे बाजार में तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ और झांसी की जीएसटी टीम पुलिस बल के साथ दोपहर करीब दो बजे मानिक चौक स्थित पीएस ज्वेलर्स पहुंची। यहां टीम ने वीडियो ग्राफी करते हुए दुकान का शटर बंद कर अंदर मोजूद सभी लोगों से पूछताछ करते हुए दस्तावेज चैक करना शुरू कर दिया है। इस जीएसटी टीम की कार्यवाही से पूरे बाजार में हड़कंप मचा रहा है। इस दौरान सराफा बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ और झांसी दोनो जीएसटी की ग्यारह सदस्यीय टीम है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि शिकायतों को लेकर जांच पड़ताल और सर्वे करने आई है टीम। वही इतने बड़े व्यापारी के यहां हुई सर्वे की कार्यवाही के दौरान अंदर पहुंचे मिठाई/नाश्ते के डिब्बे पूरे बाजार में चर्चाओं का विषय गई। वही बाजार में कई लोगों ने कार्यवाही के दौरान अंदर पहुंचे मिठाई/नाश्ते के डिब्बों और पानी की बोतलों की वीडियो ग्राफी कर तरह तरह की चर्चाएं शुरू कर दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






