Home Uncategorized जीएसटी शैक्षणिक कार्यशाला का भव्य आयोजन,वताये व्यापारियो को लाभ 

जीएसटी शैक्षणिक कार्यशाला का भव्य आयोजन,वताये व्यापारियो को लाभ 

25
0

झांसी। आज जीएसटी कम होने के बाद केमिस्ट में कुछ जटिलता महसूस हो रही थी इस संदर्भ में एक शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन जिला केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में राम राजा दवा बाजार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मनमोहन गेडा एवं विशिष्ट अतिथि अजय वर्मा डिप्टी कमिश्नर एवं दीपक शर्मा औषधि आयुक्त झांसी रहे !

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनमोहन गेडा ने “घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार का नारा लगाया

एवं कहा कि जीएसटी की नई दरों से जहां दवा विक्रेताओं को लाभ मिलेगा वहीं मरीजों को सस्ते दामों पर अब दवा उपलब्ध होगी और साथ ही सभी से आग्रह किया की आप सभी को स्वदेशी सामान ख़रीदना भी और साथ ही अपनी अपनी दुकानो पर स्वदेशी उत्पादो को बेचना भी है।

वही विशिष्ट अतिथि औषधि आयुक्त दीपक शर्मा ने कहा कि एमआरपी नई जीएसटी दरो पर दवाई की बिक्री होगी अगर कोई केमिस्ट ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अतिथि जीएसटी कमिश्नर अजय वर्मा द्वारा केमिस्टों के विस्तृत रूप से वताया एमआरपी से नीचे डिस्काउंट देना है वही सरकार आपको जीएसटी इनपुट के माध्यम से आगे आपकी सेल में एडजस्ट करेगी आपका कहीं से भी कोई नुकसान नहीं है नुकसान तो सिर्फ उन केमिस्ट का है जिन्होंने जीएसटी का पंजीयन आज तक नहीं कराया

 

केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने सभी स्वागत कर

कहा हमारे किसी केमिस्ट का नुकसान ना हो और एक पेंपलेट छपवाया गया है जो प्रत्येक केमिस्ट को अपनी दुकान पर बाहर की तरफ लगाकर अंकित करना पड़ेगा ताकि आम जनता को उसकी जानकारी मिले और लाभ मिले

केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री नितिन मोदी ने मोदी सरकार का धन्यवाद ज्ञापन किया और सरकार ने हम सभी व्यापारियों को टैक्स कम करके बहुत बड़ी राहत दी है। उपस्थित फुटकर एवं होलसेल दवा व्यापारी नरेश विजयवर्गीय, विनय दरगढ, विजय बरसैया, सतीश गुप्ता, रोहित अग्रवाल, सुनील सोनी, चंद्रकांत गोयल, महेंद्र मित्तल, बृजेंद्र मोदी, राहुल अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here