झांसी। यात्रियों के खोए हुए मोबाइल जीआरपी ने लोटा कर उनके चेहरों पर मुस्कान वापस दिला दी। बुधवार को जीआरपी एसपी कार्यालय करीब दस लाख कीमत के मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को लोटाए। यह मोबाइल फोन यात्रा के दौरान कई यात्रियों के गुम हो गए थे। यह गुम हुए मोबाइल फोन तलाश कर आज जीआरपी पुलिस ने उनके स्वामियों को वापस किए। कई दिनों पूर्व खो चुके अपने मोबाइल फोन वापस पा कर लोगों के चहरों पर मुस्कान लोट आई। वापस किए गए करीब साढ़े चार सौ से अधिक मोबाइल फोन की कीमत दस लाख रुपया बताई जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






