Home उत्तर प्रदेश जीआरपी पुलिस ने लौटाए 34 लाख 50 हजार कीमत के खोए मोबाइल...

जीआरपी पुलिस ने लौटाए 34 लाख 50 हजार कीमत के खोए मोबाइल फोन

24
0

झांसी। शनिवार को जीआरपी झांसी पुलिस टीम ने अभियान चलाकर यात्रियों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिए। अपने कीमती मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ आई।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, जयनरायन सिंह के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक रेलवे,झाँसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर गुम हुए मोबाइल फोन्स की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में क्राईम ब्रांच,सर्विलांस एवं थानों से संयुक्त टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से गुम हुए मोबाइल फोन्स को बरामद किया गया । *विवरण :-*बरामद किये गये मोबाइल फोन्स में अधिकांश अच्छे ब्रान्ड जैसे i-PHONE, ONEPLUS,SAMSUNG आदि के हैं । बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 34 लाख 50 हजार रुपये है । शनिवार को बरामद मोबाइल फोन्स को उनके स्वामियों को बुलाकर फोन सुपुर्द किये गये।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here