झांसी। समाज को एक सूत्र में बांधने ओर प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष आयोजित होने वाले शम्मा समारोह के कार्यक्रम को इस बार भी भव्य रूप से मनाया जाएगा। अखिल भारतीय कोरी/कोली महासभा 17 वा मेधावी छात्र छात्र छात्राओं का अभिनंदन सम्मान समारोह ग्यारह अक्टूबर को आयोजित करने जा रहा है। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक महासभा के अध्यक्ष इंजिनियर मोहन लाल सीगरिया ने दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कोरी /कोली महासभा उ.प्र के तत्वावधान में 17 वां कोरी समाज का मेधावी छात्र /छात्राओं का अभिनन्दन समारोह, दिनांक- 11 अक्टूबर 2025 , दिन- शनिवार ,को दोपहर 12 बजे से, स्थान- राजकीय संग्रहालय सभागार, किले के पास, झांसी में आयोजित समारोह में आप सादर सपरिवार आमंत्रित हैं ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


