झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बेलाई में आधा दर्जन दबंगों ने घर के बाहर बैठे व्यक्ति की लाठी डंडा से जमकर पिटाई कर दी। बचाने आई उसकी साथ लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की धमकी दी। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की पत्नी श्रीमती रचना द्विवेदी पत्नी कौशल किशोर ने डीआईजी झांसी को दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया कि मोहल्ले के रहने वाले कुछ दबंग प्रवृति के लोग उसकी मकान ओर संपत्ति हड़पना चाहते है। इसलिए लगातार उसका व पति का उत्पीड़न करते है। उसने आरोप लगाया कि गत दिवस उसका पति घर के बाहर बैठा था। आधा दर्जन दबंग हाथों में लाठी डंडा लेकर पहुंचे और पति के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज की। शोर शराबा सुनकर वह मौके पर पहुंची तो उसे भी दबंगों ने बुरी तरह पीटा। आरोप लगाया है कि दबंग उसे लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने डीआईजी से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






