Home उत्तर प्रदेश लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा...

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर भव्य शोभायात्रा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन

24
0

झांसी। झांसी महानगर स्थित बलदेव भाई पटेल जूनियर हाईस्कूल में भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभायात्रा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर का वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रमा आर-पी. निरंजन, सदस्य विधान परिषद (झांसी,जालौन, ललितपुर) द्वारा दीप प्रज्वलन कर सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि“सरदार वल्लभभाई पटेल जी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उन्होंने 562 रियासतों को एक धागे में पिरोकर भारत को एक सूत्र में बाँधने का ऐतिहासिक कार्य किया। आज की पीढ़ी को उनके आदर्शों, उनके साहस और उनके देशप्रेम से प्रेरणा लेनी चाहिए।इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छत्राओं द्वारा सरदार पटेल जी के जीवन, कार्य और योगदान पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीत, भाषण एवं नृत्य शामिल थे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।शोभायात्रा का आयोजन विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पटेल चैक, झांसी पहुँची, जहाँ विशाल जनसमूह ने “एकता में शक्ति है” के नारे लगाकर सरदार पटेल अमर रहें का जयघोष किया। शोभायात्रा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।पटेल चैक पर आयोजित गोष्ठी में डॉ. पी. एल. पटेल, गोटीराम निरंजन, राजकांतेश वर्मा, कालका प्रसाद पटेल, रामगोपाल निरंजन, डॉ. सुरेश निरंजन, मीरा निरंजन, लाखन सिंह, सानंद सचान, मुकेश सचान, उत्तम पटेल, प्रमिलेश निरंजन, प्रधान दीपेश पटेल, शंभू पटेल, कमलेश पटेल, विक्रम पटेल, सुरेंद्र निरंजन, रामपाल निरंजन, सुभाष पटेल, प्रदोष निरंजन, रामसंजीवन निरंजन, रामदास पटेल, निर्मल पटेल, अरविंद आचार्य जी, हरिशंकर पटेल, बी. एल. पटेल, गजेंद्र पटेल, राघवेंद्र पटेल, डॉ. रामचरण पटेल, स्केंद्र पटेल, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम की सफलता में सीमा, अनीता, शीरीन, फिजा, सपना, प्रीति, अंशिका, लवली, तमन्ना, हेमलता, अजैना, प्रतिमा, जेबा, मुस्कान, गायत्री, कीर्तिका सहित अनेक महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं युवा प्रतिभागियों में विजय, पवन, उजेफा, पूर्णिमा, अरुण, रविन्द्र, प्रेम, राहुल, सेवेंद्र, निहाल, देवेंद्र सेंगर, जगदीश कुशवाहा, बी. के. कुशवाहा, अंकित पटेल, शारदा कुशवाहा, डॉ. अरविंद आचार्य जी का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य स्केंद्र पटेल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हम सबको सरदार पटेल जी के जीवन से यह सीख लेनी चाहिए कि देश के हित में व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर कार्य करना ही सच्ची देशभक्ति है। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है।”इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट किए गए।कार्यक्रम के अंत में सरदार पटेल अमर रहें, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here