झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर एलनहाउस पब्लिक स्कूल, झांसी द्वारा ‘ट्रेलब्लेज़र वूमन अवार्ड’ का आयोजन 17 नवंबर 2024 को किया गया, जिसमें महिलाओं की उपलब्धियों और उनके सशक्तिकरण को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। प्रधानाचार्या श्रीमती रुचि शुक्ला ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए इस पहल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह मंच उन महिलाओं के लिए समर्पित है जिन्होंने समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई और दूसरों के लिए प्रेरणा बनीं।”मुख्य अतिथि एसएसपी झांसी श्रीमती सुधा सिंह थीं, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वह कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सकीं। हालांकि, उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।विशिष्ट अतिथि डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा ने महिलाओं के योगदान पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की, जिससे सभा में जोश और गर्व का माहौल बन गया। इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट की हेड, डॉ. अपर्णा राज ने अपने वक्तव्य में कहा, “ऐसे आयोजनों से न केवल महिलाओं को प्रेरणा मिलती है, बल्कि समाज में उनके योगदान को भी पहचान मिलती है।”महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष और बीएचईएल के ईडी की पत्नी श्रीमती नविता निगम ने भी अपने विचार साझा किए और पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी। जीएम बीएचईएल की पत्नियां श्रीमती अर्चना कुलकर्णी और श्रीमती अनीता रमन ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।डॉ. नीति शास्त्री ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “महिलाओं को प्रोत्साहन और सम्मान देने की यह पहल समाज में बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” श्रीमती नीलम गुप्ता, निदेशक, हैप्पी फैमिली नर्सिंग होम ने भी इस प्रयास को सराहा।कार्यक्रम की शुरुआत एक सुंदर योग प्रदर्शन से हुई, जिसमें छात्रों ने नारी शक्ति और संतुलन का प्रतीकात्मक चित्रण किया। इसके बाद ‘नारीत्व’ को समर्पित एक भावपूर्ण गायन प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन एक भव्य नृत्य प्रदर्शन से हुआ, जिसमें नारी साहस और उनकी उपलब्धियों का जीवंत चित्रण किया।कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल महिलाओं के योगदान को मान्यता देने का प्रयास था, बल्कि समाज को यह संदेश देने का भी कि महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकती हैं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






