Home उत्तर प्रदेश किसानों को हुई फसल क्षति के लिए सरकार संवेदनशील : राहत आयुक्त

किसानों को हुई फसल क्षति के लिए सरकार संवेदनशील : राहत आयुक्त

23
0

झांसी। आज भानु चन्द्र गोस्वामी, राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बुंदेलखंड के जनपद झाँसी, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, महोबा, बाँदा एवं हमीरपुर के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ वर्ष-2007 एंंव वर्ष-2009 में दैवीय आपदा प्रबंध धन जांच समिति के प्रकरणों हेतु तैयार आख्याओं की समीक्षा करते हुए निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में राहत आयुक्त ने जनपदवार अपर जिलाधिकारी से एक-एक प्रकरण की जनपद स्तर पर क्या कार्रवाही की गई जानकारी ली और निर्देश दिए की जो भी सूचनाएं हैं वह सही-सही उपलब्ध कराएं। ताकि समिति के समक्ष प्रकरण को निस्तारित कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान यदि सही सर्वे हो और सही समय पर राहत राशि सही व्यक्ति को मिले इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाये।

राहत आयुक्त ने दैवी आपदा प्रबंधन जांच समिति के समक्ष रखें प्रकरणों को प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु कहा की आपदा के दौरान जो घटना घटित हुई उसके प्रॉपर साक्ष्य उपलब्ध कराएं। उन्होंने वास्तविक क्षति और वास्तविक सर्वे पर जोर दिया और कहा कि जो मांग करें वह वास्तविक मांग हो अनुमानित नहीं। उन्होंने निचले स्तर पर मुआवजा वितरण करने वालों पर सतत निगरानी करते हुए सुधार लाए जाने का सुझाव दिया। बैठक में राहत आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि चकबंदी में बदलाव होने जा रहे हैं, सभी प्रारूप जल्द ही बदल दिए जाएँगे। इसकी जानकारी जल्द से जल्द आप तक पहुंचाई जा रही है। बैठक में भानु चन्द्र गोस्वामी राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन ने पुनः उपस्थित समस्त अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रकरण की डिटेल रिपोर्ट दें, ताकि समिति के समक्ष प्रस्तुतीकरण के दौरान प्रकरण के निस्तारण में प्रभावी कार्यवाही की जा सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महोबा राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्याय श्रीमती श्यामलता आनंद, उपजिलाधिकारी जालौन अतुल कुमार सहित अन्य जनपदों के अपर जिलाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here