Home Uncategorized प्रथम नगर आगमन पर स्वर्ण पदक विजेता इमरोज का किया भव्य स्वागत...

प्रथम नगर आगमन पर स्वर्ण पदक विजेता इमरोज का किया भव्य स्वागत एवं अभिनंदन

31
0

झांसी। जनपद की निवासी इमरोज खान ने अमेरिका में विश्व पुलिस बॉक्सिंग गेम में स्वर्ण पदक विजेता ने देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ झांसी की माटी का गौरव बढ़ाने पर ओरछा गेट व्यापार मंडल द्वारा एवं पदाधिकारी द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया !

यह सम्मान समारोह उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ !

सम्मान समारोह में ओरछा गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष हाजी चौधरी नफीस कूलर वाले, महामंत्री राजू बसरानी, सीताराम कुशवाहा ने एवं अन्य पदाधिकारी ने इमरोज को झांसी रानी की मूर्ति, शाल, श्रीपाल देकर सम्मानित किया !

इस अवसर पर स्वर्ण पदक विजेता इमरोज ने कहा कि झांसी की ऊर्जावान माटी व माता-पिता के सहयोग से में इस मुकाम पर पहुंची हूं भविष्य में झांसी और देश का नाम रोशन करते हुए मुक्केबाजी में और की पदक देश के लिए लाऊंगी

इस अवसर पर बृजेश पाखरे, जयंत कुशवाहा, मेवालाल, राहुल साहू, मंगल मिठाई, कुलदीप सिंह दांगी दिलीप अग्रवाल आदि ने भी इमरोज को सम्मानित किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here