झांसी। ललितपुर रोड स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान से अज्ञात चोर देर रात ताला तोड़कर पचास हजार कीमत का माल और दो हजार की नकदी चोरी कर ले गए। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हसारी कुम्हार टोली निवासी सुंदर लाल प्रजापति ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की हसारी मैन रोड पर उसकी ऑटो पार्ट्स की दुकान है। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार की रात दुकान बंद करके घर चला गया। आज सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा दुकान की शटर के ताले टूटे पड़े थे। दुकान में रखा करीब पचास हजार कीमत का माल गायब था और गुल्लक में रखे दो हजार की नकदी गायब थी। उसका आरोप है देर रात अज्ञात चोर ताला तोड़कर चोरी कर ले गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






