झांसी। जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रती वर्मा ने बताया कि जनपद में जिला स्तरीय नवप्रवर्तन (इनोवेशन) प्रदर्शनी का आयोजन होना है, इसमें प्रतिभाग करने के लिए असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों को 10 मार्च 2025 से पहले जिला विज्ञान क्लब समन्वयक के पास आवेदन जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में ऐसे नवप्रवर्तक (इनोवेटर) शामिल हो सकते हैं जिन्होंने किसी काम को सुगम और आसान बनाने के लिए या मानव कल्याण के लिए कोई तकनीक, औषधि, यंत्र, उपकरण आदि का आविष्कार किया हो। इसमें न सिर्फ विद्यार्थी बल्कि किसान, शिल्पकार, मैकेनिक या कारीगर आदि भी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रदर्शनी में तकनीकी विशेषज्ञ इनके नवप्रवर्तन का मूल्यांकन करेंगे। चयनित इनोवेटर से संबंधित पेटेंट का कार्य 15 हजार रुपये से कराया जाएगा। प्रथम पुरस्कार आठ हजार, द्वितीय पांच हजार और तृत्तीय पुरस्कार तीन हजार रुपये दिया जाएगा। दो हजार रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विभिन्न विभागों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे लोगों को चिह्नित करें जो आवेदन करना चाहते हों, उनकी सूचना आवेदन पत्र के साथ 10 मार्च 2025 तक जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक डॉ. बालमुकुंद के मोबाइल नंबर 9889750919 पर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






