
झांसी। जो वस्तु खो चुकी उसकी मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों को अचानक फोन के माध्यम से बुलाकर वापस सौंपने पर इस सुनहरे पल को युवती ने झांसी पुलिस टीम के साथ मोबाइल से सेल्फी लेकर कैद करते हुए उसे यादगार बनाया। जनपद की पुलिस ने बुधवार की सुबह करीब एक सैंकड़ा लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी। लोगों को अपने कई वर्षों पुराने खोए हुए मोबाइल पाकर उनके चेहरों पर खुशी की लहर दिखी और मोबाइल मिलते ही बोले थैंक्यू सर।जनपद के विभिन्न थानों में मोबाइल गुम होने की लगातार हो रही कई शिकायतों को गंभीरता से लेकर एसएसपी शिवहरि मीना ने एसपी देहात नेपाल सिंह, सीओ सदर अविनाश और सर्व लांस टीम को लगाया था। टीम ने बड़ी मेहनत के बाद लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढ लिए ओर उन्हे एसएसपी के द्वारा लोगों को सौंपा गया। एसएसपी ने बताया की सर्वलांस टीम की मेहनत और सफल परिश्रम के द्वारा लोगों के खोए हुए एक सैंकड़ा से अधिक मोबाइल उन्हे लोटाए गए। जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






