Home Uncategorized परमात्मा को सरल स्वभाव के लोग प्रिय हैं : हरिवंश दास

परमात्मा को सरल स्वभाव के लोग प्रिय हैं : हरिवंश दास

29
0

झांसी।मेंहदी बाग स्थित श्री रामजानकी मंदिर मानस भवन में श्रीमती रामकली अडजरिया की स्मृति में चल रही श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिवस का प्रसंग सुनाते हुए श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथा व्यास हरिवंश दास ने

भगवान कृष्ण के महारास, कंस उद्धार एवं रुक्मणि विवाह की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि परमात्मा को सरल स्वाभव के लोग प्रिय हैं। गोस्वामी तुलसीदास मानस में लिखते हैं “निर्मल मन मोहि सोई जन पावा, मोहि कपट,छल, छिद्र न भावा।” भगवान से जो लोग प्रेम करते हैं वे सर्वदा सुखी रहते हैं।उन्होंने कहा कि यदि हम परमात्मा के चरणों में अनुराग करते हैं तो निश्चित तौर पर ईश्वर हमारे जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करते हैं। भगवान से प्रेम करने वालों का न तो बाहर के शत्रु और न ही भीतर के शत्रु जैसे काम,क्रोध,लोभ, मोह व अहंकार आदि कुछ नहीं बिगाड सकते हैं।

भगवान श्री कृष्ण के महारास की पावन कथा का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि गोपी कोई स्त्री अथवा पुरुष नहीं वह तो प्रभु के प्रेम में स्वयं को भूल कर प्रभु से मिलने की भावपूर्ण स्थिति है। भगवान के महारास में त्रिकालदर्शी भगवान शंकर मां पार्वती के साथ गोपी बनकर आये हैं। उन्होंने सुंदर गोपी गीत , भंवर गीत गाया जिसे सुन श्रोता झूम उठे। अपने श्रीमुख से ज्ञान गंगा बहाते हुए कथा व्यास ने कहा कि श्रद्धा और विश्वास के बिना परमात्मा के महारास में प्रवेश नहीं किया जा सकता है।भगवान श्री कृष्ण के महारास में शिवजी पार्वती रुपी श्रद्धा के साथ प्रवेश करते हैं। कहने का भाव है कि परमात्मा को पाने के लिये रुप भी बदलना पडे तो बदल लेना चाहिए। गोपी उद्धव प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रेम में संयोग और वियोग दोनों की बडी भूमिका होती है। कंस वध का प्रसंग सुनाते हुए वे कहते हैं कि श्री कृष्ण को मथुरा ले जाने वाले पात्र का नाम अक्रूर है अर्थात जो क्रूर नहीं है वही भगवान को अपने साथ ले जाने में सक्षम हो सकता है।श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह के प्रसंग पर उन्होंने सुंदर भजन सुनाया” आओ री सखियां हमको सजाओ हमें श्याम सुंदर की दुल्हन बनाओ।” जिसे सुन श्रोता खूब झूमे।

प्रारंभ में प्रदीप सरावगी, अखिलेश तिवारी कम्मू महाराज,अनुज त्रिपाठी अनिल अडजरिया,राजकुमार नाछोला ,राजकुमार गोस्वामी, अमित गोस्वामी, उर्वशी भट्ट,ऊषा नायक, प्रदुम्न दुबे, राकेश तिवारी, अर्पित शर्मा, दीपक वर्मा, राजेंद्र कुशवाहा, डॉ अवधेश सिंह ने व्यास पीठ का पूजन किया एवं कथा व्यास का माल्यार्पण कर श्रीमद भागवत पुराण की आरती उतारी।अंत में अंचल अडजरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here