Home उत्तर प्रदेश महिला महाविद्यालय में बालिका हेल्थ क्लब मानसिक स्वास्थ जागरूकता कार्यशाला का हुआ...

महिला महाविद्यालय में बालिका हेल्थ क्लब मानसिक स्वास्थ जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन

19
0

झांसी। महाविद्यालय परिसर में बालिका हेल्थ क्लब के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल झांसी के मनोरोग विशेषज्ञ सुमित त्यागी, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता रोहित गुप्ता एवं दीक्षा भारद्वाज ने व्याख्यान दिया। सुमित त्यागी ने बताया कि देर तक मोबाइल चलाना, दिन में 5 बार से ज्यादा हाथ धोना, ठंडक में भी स्कूल, कॉलेज और ऑफिस से आकर रोज रोज स्नान करना मानसिक बीमारी के लक्षण हैं। रोहित गुप्ता ने मिर्गी संबंधी जानकारी से सबको अवगत कराया। दीक्षा भारद्वाज ने महाविद्यालय की लड़कियों को मन स्थिति को समझना और उनसे कैसे पेश आया जाए के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी बी त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। कार्यक्रम का संचालन कर रही बालिका हेल्थ क्लब की प्रभारी डॉ रेनू सिंह ने छात्राओं को बताया कि प्रसन्नचित्तमन निरोगी काया सकारात्मक स्वास्थ्य की पहचान है अतः स्वस्थ जीवन शैली वर्तमान समय की आवश्यकता है। कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ अजय शंकर यादव ने किसी बात पर लगातार 15 दिन चिंता ना करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में डॉ अजीत कुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया । इस कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, छात्राएं तथा कार्मिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here