झांसी। इलाज के दौरान मौत हो जाने पर बालिका के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटते हुए चिकित्सको पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के ग्राम खरगापुर निवासी जगदीश पाठक ने बताया की उसकी पुत्री की तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कोलेज के पास स्थित प्राइवेट अस्पताल वात्सल्य हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। उन्होंने आरोप है की चिकित्सक द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई इसलिए उसकी पुत्री की मौत हो गई। जबकि चिकित्सक द्वारा लगातार उन्हे आश्वाशन दिया जा रहा था की उनकी बेटी स्वास्थ्य है, उन्होंने कई बार आग्रह किया अगर हालत में सुधार न हो तो वह ग्वालियर ले जाए। लेकिन अस्पताल संचालक ने उन्हे ग्वालियर ले जाने से मना कर दिया था और इलाज में लापरवाही बरतते रहे जिससे उनकी बेटी की मौत हो गई। इधर विश्व विद्यालय चौक प्रभारी ने बताया की उनके पास किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत आयेगी तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






