
झांसी। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के दिशा निर्देश में मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के तहत *थाना रक्सा के मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम राजापुर मे जाकर नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन के तहत स्कूल , कॉलेज की छात्र छात्राओं व महिलाओ को सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पूर्व दर्शन छात्रवृत्ति योजना,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना , निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि योजनाओ के बारे में तथा विभिन्न आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 102, 108, 112, 1076, 1098, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।उनकी समस्याओं को सुना गया, उनकी सुविधा हेतु पिंक कार्ड वितरित किए गए तथा 10 मेधावी छात्राओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सौजन्य से मोमेंटो प्रदान किया गया। साथ ही 10 स्वाबलंबी महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


