Home उत्तर प्रदेश शिमला की काली बाड़ी में तीन दिवसीय शिमला महोत्सव का 7...

शिमला की काली बाड़ी में तीन दिवसीय शिमला महोत्सव का 7 वा गीतांश उत्सव में शगुफ्ता डांस क्लास के छात्राओं ने लहराया परचम

22
0

झांसी। हमेशा की तरह से एक फिर एक बार शगुफ्ता डांस क्लासेस के छात्रों ने फिर लहराया झांसी का परचम शिमला की काली बाड़ी में तीन दिवसीय शिमला महोत्सव का 7 वा गीतांश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य,गोकुल स्तुमित, चित्रकला सहित आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी जोहर दिखाई और वही शगुफ्ता डांस क्लासेज की छात्राओं ने भी फिर एक बार अपने झांसी का नाम किया जिसमें आशवी सिंह ने प्रथम स्थान,इनाया गाहोई ने द्वितीय स्थान, एंजेल ब्राउन द्वितीय स्थान, मोनिका पटेरिया ने द्वितीय स्थान, एव सुरम्या सेठ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और इसके बाद इन सभी छात्राओं की टीचर जिन्होंने आज झांसी ही नही कई बड़े बड़े राज्यों में भी अवॉर्ड जीत चुकी है और इसके बाद कार्यक्रम के आयोजक द्वारा शुगफ्ता खान को गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम में असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट एक्साइज एंड टैक्स डिपार्टमेंट पूनम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस अवसर पर प्रदेश व अन्य राज्यों से आए विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी जानकारी देते हुए एक्साइज कमिश्नर पूनम ठाकुर बताया कि इस तरह की कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है आज के समय में युवा वर्ग जिस तरह से नशे की ओर आकर्षित हो रहा है ऐसे में इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को नशे से दूर होने का संदेश मिलता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here