झांसी। नवरात्रि उत्सव पर मां की आराधना की चारों ओर धूम मची है। मां का आशीर्वाद ओर पुण्य लाभ प्राप्ति के लिए हवन पूजा ओर भंडारे के जगह जगह आयोजन हो रहे है। इसी क्रम में गीता साहू ओर उनकी टीम ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। रविवार को पुरानी तहसील के पास पेटूराम कॉम्प्लेक्स में सीपरी बाजार निवासी श्रीमती गीता साहू ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दुर्गा उत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारा प्रसाद वितरण शाम से शुरू हुआ। जिसमें सैकड़ों भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी की महिला सभा की नेता प्रियंका गुप्ता, मधु सिंह, भारत यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल


