Home उत्तर प्रदेश जीत का श्रेय झांसी ललितपुर की जनता और कार्यकर्ताओं को दिया, कहा...

जीत का श्रेय झांसी ललितपुर की जनता और कार्यकर्ताओं को दिया, कहा ठगबंधन के प्रत्याशी सिर्फ नौ टन की करते है, अब देंगे जबाव : अनुराग शर्मा

23
0

झांसी। भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद यह जीत का श्रेय झांसी ललितपुर की जनता और अपने देव तुल्य कार्यकर्ताओं को दिया।उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि ठगबंधन के प्रत्याशी ने कोई काम नही किया, कोई विकास नही किया। सिर्फ उनके पास एक ही काम है, नौ टन की। उन्होंने कहा कि अब जबाव देने का समय आ गया है। विकास कार्य का अब जवाब देंगे।मंगलवार को भोजला मंडी में चल रही लोकसभा 2024 की मतगणना के दौरान करीब एक लाख वोटों से आगे निकलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के झांसी ललितपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा को जीत की बधाई शुभकामनाएं। इस दौरान अनुराग शर्मा ने कहा कि यह जीत हमारे भाजपा के देव तुल्य एक एक कार्यकर्ता की जीत है। उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ताओं ने वह कर दिखाया जो पूरे उत्तर प्रदेश में संभव नहीं था कि मुझे इतने बड़े अंतर से कार्यकर्ताओं ने जीत दिलाई। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं ने अपना घर परिवार छोड़ कर दिन भर प्रचार प्रसार कर जीत दिलाने में लगे रहे साथ ही उन्होंने झांसी ललितपुर की जनता का भी अभिवादन किया कि जनता ने उन्हें भरपूर प्यार सहयोग दिया। वही उन्होंने मीडिया के एक सवाल पर जवाब देते हुए गठबंधन के प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जो ठगबंधन के प्रत्याशी है, इन्होंने मंत्री रहते कुछ नही किया। इन्होंने सिर्फ की है तो नौटंकी कि है। किसी के दो पक्षों के झगड़े में कूद जाना और फिर गायब हो जाना। उन्होंने कहा कि इन्होंने मंत्री रहते हुए झांसी में कुछ नही दिया, दिया तो सिर्फ एक बुचड़ खाना दिया। वही उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय बनवाने की बात कहते है वह आई जी एफ आर आई की जमीन मेरे पिता जी ने दी थी और दीदी उमा भारती ने विश्विद्यालय के लिए बजट सेंसन कराया था। सांस अनुराग शर्मा कड़े शब्दो में कहा कि अब वक्त आ गया है जवाब देने का विकास के नाम पर ठगबंधन को जबाव देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमारे प्रधान मंत्री हम हमारे विधायक सभी जमीन से जुड़े लोग है। हम विकास कार्य करते है नौटंकी नही करते। वही अनुराग शर्मा को भारी मतों से विजई होने की खबर पाकर सैंकड़ों कार्यकर्ता समाजसेवी कार्यकालय पहुंचे और उनका हार माला पहनाकर स्वागत किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here