Home Uncategorized मनचलों पर कार्यवाही की मांग को लेकर जूड़ा थाने में हुए एकत्रित

मनचलों पर कार्यवाही की मांग को लेकर जूड़ा थाने में हुए एकत्रित

20
0

झांसी। पार्टी मनाकर लोट रही महिला जूनियर डॉक्टर और बाइक सवार युवकों में कहा सुनी हो गई। कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि पुलिस को मौके पर पहुंच कर हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने बाइक सवार युवकों ओर दूसरे पर पक्ष से तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। अपने साथी को थाने में बैठाने की सूचना पर दर्जनों जूनियर डॉक्टर नवाबाद थाना पहुंचे और बाइक सवारों पर महिला जूनियर डॉक्टरों के साथ अश्लील इशारे और रास्ता रोकने का आरोप लगाकर शिकायती पत्र देते हुए अपने साथियों को पुलिस हिरासत से छोड़ने का दवाब बनाने लगे। थाने में जूनियर डॉक्टरों की जमबड़ा देख पुलिस ने थाने में बैठे उनके साथियों को छोड़ कर बाइक सवारों के खिलाफ शिकायती पत्र लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला गुरुवार की रात करीब दस बजे का है। नवाबाद पुलिस को सूचना मिली कि अटारी रेस्टोरेंट में पार्टी मनाकर घर लौट रही महिला जूनियर डॉक्टर और उसके कुछ पुरुष जूनियर डॉक्टर का कुछ बाइक सवारों से कहा सुनी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो पक्ष को थाने ले आई। यहां जूनियर डॉक्टर का जमाबड़ा थाने में लगते देख पुलिस बैक फुट पर आ गई और हिरासत में लिए उनके साथियों को छोड़ दिया। जूनियर डॉक्टर ने नवाबाद पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके महिला जूनियर डॉक्टरों के साथ बाइक सवार युवक रेस्टोरेंट तथा बाहर जाते समय रास्ता रोककर अश्लील इशारे कर रहे थे और विरोध करने पर पत्थर उठाकर हमला करने लगे । पुलिस ने बाइक सवार तीनो युवक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here