Home उत्तर प्रदेश बिजौली में गरजा नगर निगम का बुलडोजर अवैध निर्माण ध्वस्त 0.565 हेक्टेयर...

बिजौली में गरजा नगर निगम का बुलडोजर अवैध निर्माण ध्वस्त 0.565 हेक्टेयर भूमि कब्ज़ा मुक्त कराई

28
0

झांसी। झांसी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 22 बिजौली में दोपहर अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर पहुंचा और अवैध निर्माण को गिराकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया नगर निगम प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलता देख लोगों में हड़कंप मच गया भारी पुलिस बल देख किसी की भी विरोध करने की हिम्मत नहीं पड़ी नगर निगम प्रशासन ने अवैध निर्माण के रुप में निर्मित मकानों के फाउंडेशन तोड़ कर भूमि को समतल कर दिया।ललितपुर राजमार्ग पर बिजौली में मंगलवार में दोपहर के समय नगर निगम की टीम के साथ अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के लाव-लश्कर को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया अधिकारीयों का काफिला बुलडोजर लेकर सीधे राम राजा मैरिज गार्डन के निकट टी वी एस गोदाम के पास ठहर गया तो आसपास रहने वाले लोगों की सांसें तेज हो गई लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर माजरा क्या है इसी बीच जिला प्रशासन की तरफ से गौरव आर्या / एसीएम,रोली गुप्ता अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर बुलडोजर ने टी वी एस गोदाम के बगल में निर्मित मकानों के फाउंडेशन तोड़ना शुरू किए तो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम प्रशासन थाना प्रेम नगर, क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद थाना प्रेम नगर प्रभारी शिव कुमार सिंह राठौर बिजौली पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंचे इसी बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ागांव पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने बताया कि बिजौली मौजा में गाटा संख्या 1256 में नगर निगम प्रशासन की सरकारी भूमि हैं जिस पर भूमि माफियाओं ने कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया गया है जिसकी शिकायत मिलने पर नगर निगम प्रशासन द्वारा लेखपाल से नाप कराई तो लगभग 0.565 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा पाया गया जिसको तोड़कर भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया गया है इस मौके पर एसडीएम जिला प्रशासन गौरव आर्या,अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, लेखपाल राजीव राजपूत समेत थाना प्रेम नगर एस ओ शिवकुमार सिंह राठौर, बड़ागांव थानाध्यक्ष अनुज सिंह गंगवार, बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी विनीत कुमार, बिजौली हल्का इंचार्ज वीरेंद्र सिंह समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here