झांसी। मादक पदार्थ की बिक्री के खिलाफ एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक युवक को स्कूटी में रखकर गांजा की तस्करी करते हुए दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से पांच किलो से अधिक गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत एक लाख तीस हजार रुपए बताई गई है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से शहर कोतवाल राजेश पाल और उसकी टीम को सूचना मिल रही थी कि लक्ष्मी ताल के पास से गांजा की तस्करी हो रही है। इस सूचना पर कोतवाल ने अपनी टीम का जाल फैला आरोपी को आज लक्ष्मीताल के पास से स्कूटी सहित दबोच लिया। उसकी स्कूटी की दिग्गी की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की बोरी में करीब पांच किलो 827 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम यशवंत प्रजापति निवासी देवी दिन का डेरा थाना प्रेमनगर बताया। पुलिस ने बताया कि बरामद गांजे की बाजारू कीमत करीब एक लाख तीस हजार रुपया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


