झांसी। सदर बाजार थाना पुलिस ने तस्करी कर दो किलो गांजा ले जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा पुलिस टीम के साथ गस्त पर मामूर थी। तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली की एक युवक बरुआ सागर से झांसी की ओर अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। इस सूचना पर सदर बाजार पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर बरुआ सागर से झांसी की ओर आने वाले रास्ते में स्पेश मून सिटी के पास घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद थैले से दो किलो अवैध गांजा बरामद कर लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम रवि अहिरवार निवासी खिरक पट्टी बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






