झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीपरी बाजार थाना पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा ओर बाइक तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। जानकारी के मुताबिक थाना सीपरी बाजार पुलिस देर रात ग्वालियर रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महेंद्र पुरी कॉलोनी प्राइमरी स्कूल के पास से एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें रोक कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से ग्यारह किलो गांजा ओर एक हजार रुपए नकद तथा एक तमंचा दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में तीनो ने अपने नाम मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी डाबर भात निवासी आशीष यादव, दतिया के सरसई निवासी मिथुन कुशवाह, अभिषेक यादव बताए। पुलिस ने तीनो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






