झांसी। गुरुवार की देर शाम बरुआसागर पुलिस ने अवैध रूप से गांजा ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस० के निर्देशन में अपराधिय्रो के विरूद्ध चलाये जा रहे धर पकड अभियान के अन्तर्गत लगातार अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु जब पुलिस धमना टहरोली मार्ग पर चेकिंग कर रही थी,तभी मुखबिर की सूचना पर थाना बरुआसागर पुलिस टीम द्वारा पटेल चौक से टहरौली की ओर करीब 200 मीटर की दूरीपर बम्बा पुलिया के पास सड़क पुख्ता पर निशान्त राय पुत्र लाल शंकर राय नि० मोहल्ला इन्दीवर नगर कस्वा व थाना बरुआसागर उम्र करीब 27वर्ष को 02 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा व एक अदद स्कूटी UP 93 BE6509 द्वारा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया उक्त स्कूटी को अन्तर्गत धारा 207 MV Actमे सीज किया गया,प्रशिक्षु आईपीएस अंतरिक्ष जैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के विरूद्ध धारा O8/20 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना में उप निरीक्षक,नितीश कुमार चौकी प्रभारी धमना, राजकुमार राजकुमार, शोभित शुक्ला मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






