Home उत्तर प्रदेश हत्या का आरोपी सहित गांजा तस्कर और चार सौ बीस गिरफ्तार

हत्या का आरोपी सहित गांजा तस्कर और चार सौ बीस गिरफ्तार

24
0

झांसी। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन अलग अलग थानों की पुलिस ने हत्या, गांजा तस्कर और धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गुरुवार को रक्सा थाना पुलिस ने हत्या करने के आरोप मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर के पिछोर शंकरपुर निवासी जितेंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया। जितेंद्र पाल पर रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा निवासी अंगद की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था। बताया जा रहा है की अंगद की बहन से हत्या के आरोपी जितेंद्र पाल का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका विरोध करने पर अंगद को दिनदहाड़े गत दिनों घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही थाना मऊरानीपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा कराने वाले आरोपी लहचूरा के ग्राम इटायल निवासी कमलेश अहिरवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही थाना मऊरानीपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ ग्राम गागरोली निवासी प्रमोद प्रजाति को दो किलो गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here