झांसी। युवाओं को नशे से दूर कर उनका भविष्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जरूर एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चला रही हो। लेकिन जनपद झांसी में माफियाओं को इस अभियान का कतई खौफ नहीं। खुलेआम धड़ल्ले से मादक पदार्थ गांजा ओर सट्टे का कारोबार चरम सीमा पर चल रहा है। इन अवैध कारोबार में जनपद पूरी तरह जकड़ चुका है। बेखौफ माफिया पुलिस चौकी से पांच सौ मीटर दूरी पर ही मादक पदार्थ बिक्री ओर अवैध शराब का कारोबार खुलेआम कर रहे। जिसका कई बार वीडियो शोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है। लेकिन कार्यवाही के नाम पर लीपापोती चल रही है। आपको बता दे प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हसारी पुलिस चौकी से पांच सौ मीटर दूरी पुलिया नंबर नौ जाने वाले मार्ग पर नाले के पहले एक नेता जी के मकान से अवैध तरीके से कच्ची शराब ओर अवैध गांजा का बिक्री का खेल चल रहा है। पिछले माह इसका शोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो चुका है। इसके बड़जूद कार्यवाही के नाम पर लीपापोती हो गई। इसी प्रकार प्रेमनगर के हाट का मैदान में चोरी छिपे तीन लोग गांजा ओर स्मैक का काला कारोबार खुलेआम चल रहा है। वही गोविंद चौराहा, मरकज मस्जिद से ओरछा गेट जाने वाले मार्ग पर देशी शराब की दुकान के पास, पुराना बस स्टेंड के पास कच्ची शराब ओर मादक पदार्थ गांजे का कारोबार, खुशीपुरा में कपूर टेकरी के पास बड़े पैमाने पर सट्टा ओर गांजा का कारोबार एक माफिया द्वारा संचालित किया जा रहा है। इन स्थानों के वीडियो शोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुके। लेकिन सुविधा शुल्क के चलते इन माफियाओं को क्लीन चिट दे दी जाती है। जिसके चलते जनपद के निष्पक्ष अधिकारियों की छवि को धूमिल किया जा रहा है। कई बार जिले के अफसर अपराध समीक्षा में इन अवैध कारोबारों ओर इनको करने वालों पर अंकुश लगाने का निर्देश देते है। लेकिन थानेदारों पर इन निर्देशों का कितना पालन होता है, इसका उदाहरण खुलेआम चल रहे यह अवैध कारोबार के अड्डे बता रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






