झांसी। गैंगस्टर की अवैध संपत्ति को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया था। लेकिन जब्त की गई सरकारी संपत्ति पर गैंगस्टर के भाई द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना सीरी बाजार में तैनात एस आई अनुज कुमार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वर्ष 2023 में गैंगस्टर के आरोपी गुलशन यादव से जो सरकारी संपत्ति कुर्क की गई थी। उस पर रोशन यादव पुत्र कल्याण सिंह द्वारा अवैध रूप से सरकारी जब्त की गई संपत्ति पर टपरा बनाकर अपने मवेशी बांध लिए और कब्जा कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दे कि एक सप्ताह पूर्व ग्वाल टोली निवासी आकाश पुत्र रमेश ने जिलाधिकारी और एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि गैंगस्टर गुलशन यादव के गुर्गों ने कुर्क की गई संपत्ति पर बल पूर्वक दोबारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिसकी जांच कराने के बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






